Lok Chand Gupta
Published: Jun 23 | Updated: Jun 23

  • 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जैसलमेर के खुहड़ी के रेतीले धोरों पर 21 जून, 2025 को आयोजित किया गया।
    • इस कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाग लेकर योगाभ्यास किया।
    • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी ने विशाखापटनम से संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ‘मानवता के लिए योग 2.0’ की शुरूआत का आह्वान किया।
  • ‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के 11वें संस्करण की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थी।
  • रिकॉर्ड: इस अवसर राजस्थान ने 1.30 लाख से अधिक स्थानों पर योग करवाते हुए 1.27 करोड़ लोगों की भागीदारी के साथ नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
  • राज्य में एक साथ इतने बड़े स्तर पर योगाभ्यास कराए जाने की इस उपलब्धि को ‘वर्ल्ड बुक आॅफ रिकॉर्ड्स, लंदन’ में दर्ज करवाने का प्रस्ताव भी किया गया है।
  • जयपुर के 4,859 स्थानों पर 2,85,470 लोगों ने योगाभ्यास किया
  • योग संगम: भारत सरकार के योग संगम पोर्टल पर सर्वाधिक 2.44 लाख प्रतिभागियों के पंजीकरण के साथ राजस्थान देश में शीर्ष पर रहा।
  • ब्रांड एम्बेसडर: 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन जन तक योग करने का संदेश पहुंचाने एवं प्रेरित करने के लिए जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।