केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज समुद्री क्षेत्र में भारत की पहली ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी’ (NBFC) ‘सागरमाला वित्त निगम लिमिटेड’ (SMFCL) का उद्घाटन 26 जून, 2025 को किया।
‘एसएमएफसीएल’ (Sagarmala Finance Corporation Limited) एक मिनी रत्न, श्रेणी-I, केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जिसे 19 जून, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में औपचारिक रूप से पंजीकृत किया गया है।
महत्व/लाभ
पहले ‘सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड’ के नाम से जानी जाने वाली ‘एसएमएफसीएल अब अमृत काल विजन 2047 के अनुरूप भारत के समुद्र्री बुनियादी ढांचे के विकास में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाएगी।
‘एसएमएफसीएल’ समुद्री क्षेत्र में वित्तपोषण की कमी को पूरा करने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए बंदरगाह प्राधिकरणों, शिपिंग कंपनियों, एमएसएमई, स्टार्टअप और समुद्री शैक्षणिक संस्थानों जैसे विविध हितधारकों को लघु, मध्यम और दीर्घकालिक वित्तपोषण सहित अनुरूप वित्तीय उत्पाद प्रदान करेगा।