महान सांख्यिकीविद् प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर राजस्थान में ‘19वाँ राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह’ 29 जून, 2025 को भव्य रूप से आयोजित किया गया।
इस वर्ष 19वाँ सांख्यिकी दिवस ‘नेशनल सैंपल सर्वे के 75 साल’ थीम पर मनाया गया।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य में 68 नवीन ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों एवं 8 नए जिलों में सांख्यिकी कार्यालयों की स्थापना करने का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘स्टैटिस्टिकल इयरबुक 2025’ और ‘राजस्थान एसडीजी स्टेटस रिपोर्ट 2025’ का विमोचन किया।
इसके साथ मुख्यमंत्री ने ‘एसडीजी वेबसाइट 2.0’ का शुभारम्भ भी किया।
सम्मान : इस अवसर पर जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र्र कुमार सोनी सहित 16 अधिकारियों व कर्मचारियों को ‘प्रो. पीसी महालनोबिस सांख्यिकी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रो. प्रशांत चन्द्र महालनोबिस द्वारा सांख्यिकी के क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के उपलक्ष्य में उनके जन्म दिवस ‘29 जून’ को प्रतिवर्ष सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।