Lok Chand Gupta
Published: Jul 4 | Updated: Jul 9

  • पहले अंडर-18 यूथ नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन हरिद्वार (उत्तराखंड) में 28 जून-1 जुलाई, 2025 को किया गया।
  • इस चैम्पियनशिप में राजस्थान की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है।
  • राजस्थान और हरियाणा के मध्य खेले गए फाइनल मैच में राजस्थान को 35-39 से हार का सामना करते हुए रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
  • राजस्थान टीम की खिलाड़ी : निकिता, लक्षिता, अक्षिता, पलक, कृष्णा, ज्योति, आईना, मोनिका, खुशुबू, मनीषा, मोना, टीना, निर्मला और ज्योति रावत।