Lok Chand Gupta
Published: Jul 7 | Updated: Jul 9

  • 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में 6-7 जुलाई 2025 को किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स नेताओं ने ब्रिक्स एजेंडे के विभिन्न मुद्दों पर उपयोगी चर्चा की, जिसमें वैश्विक शासन में सुधार, वैश्विक दक्षिण की आवाज को बुलंद करना, शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करना, विकास के मुद्दे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल थे।
  • सत्र के समापन पर सदस्य देशों ने ‘रियो डी जेनेरियो घोषणा’ को स्‍वीकार किया।
  • इस शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस केराष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भाग नहीं लिया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस शिखर में भाग लेते हुए ‘वैश्विक शासन में सुधार तथा शांति एवं सुरक्षा’ विषय पर उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।