Lok Chand Gupta
Published: Jul 9 | Updated: Jul 9

  • केन्द्र सरकार को वित्तवर्ष 2024-25 के लिए तीन सरकारी बैंकों से Rs 5304 करोड़ का लाभांश मिला है।
  • इसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने Rs 2,335 करोड़, बैंक आॅफ इंडिया (BOI) ने Rs 1,353 करोड़ तथा इंडियन बैंक (IB) ने Rs 1616 करोड़ का लाभांश केन्द्र सरकार को सौंपा है।
  • उक्त लाभांश के चेक केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बन्धित बैंकों के एमडी और सीईओ द्वारा 8 जुलाई, 2025 को सौंपे गए।
  • उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपर्युक्त तीन बैंकों से प्राप्त लाभांश पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक और बैंक आॅफ बड़ौदा से प्राप्त क्रमश: Rs 8,076.84 करोड़ और Rs 2,762 करोड़ के लाभांश के बाद आया है।