Lok Chand Gupta
Published: Jul 16 | Updated: Jul 17

  • केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टेड सिगंडूर पुल का उद्घाटन 14 जुलाई, 2025 को किया।
  • ‘सिगंडूर पुल’ कर्नाटक के शिवमोगा जिले के सागर तालुक में शरावती बैकवाटर पर बना है।
  • सागर और मारकुटिका के बीच बना यह पुल 2.44 किलोमीटर लम्बा और 16 मीटर चौड़ा है।
  • 470 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से निर्मित यह पुल सागर शहर से सिगंडूर, जहाँ प्रसिद्ध चौदेश्वरी मंदिर स्थित है, की दूरी कम कर देगा।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • यह पुल एक्सट्राडोज्ड बैलेंस्ड कैंटिलीवर तकनीक से डिजाइन किया गया है और गुजरात के द्वारका पुल के बाद भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल-स्टेड पुल है।
  • 17 खंभों पर टिका यह पुल शरावती के शक्तिशाली प्रवाह को झेलने के लिए एक मजबूत डिजाइन के साथ बनाया गया है।
  • यह पुल शरावती बैकवाटर के 40 से अधिक गांवों के लोगों को अन्य शहरों से जोड़ने में सहायक होगा।