भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने जयपुर में ‘घर-घर सोलर अभियान’ की औपचारिक शुरूआत 14 जुलाई, 2025 को की।
उद्देश्य : इस पहल का उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाले, किफायती और आसानी से सुलभ सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है ताकि अधिकाधि लोग आवासीय इमारतों की छत पर सौन पैनल लगवाएँ।
प्रारम्भ में कम्पनी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर पर फोकस करेगी, बाद में अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।
योजना के तहत विभिन्न क्षमता के सोलर पैनल लगवाने के लिए नियत एडवांस राशि जमा कराने के बाद शेष राशि किस्तों में भुगतान की जाएगी।
टाटा पावर ने राजस्थान में अब तक 180 मेगावाट की कुल क्षमता वाले 7,600 रूफटॉप सिस्टम लगाए हैं।
कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य में 125 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता स्थापित करने का है।