Lok Chand Gupta
Published: Jul 17 | Updated: Jul 17

  • भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने जयपुर में ‘घर-घर सोलर अभियान’ की औपचारिक शुरूआत 14 जुलाई, 2025 को की।
  • उद्देश्य : इस पहल का उद्देश्य उच्च-गुणवत्ता वाले, किफायती और आसानी से सुलभ सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है ताकि अधिकाधि लोग आवासीय इमारतों की छत पर सौन पैनल लगवाएँ।
  • प्रारम्भ में कम्पनी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर पर फोकस करेगी, बाद में अन्य शहरों में इसका विस्तार किया जाएगा।
  • योजना के तहत विभिन्न क्षमता के सोलर पैनल लगवाने के लिए नियत एडवांस राशि जमा कराने के बाद शेष राशि किस्तों में भुगतान की जाएगी।
  • टाटा पावर ने राजस्थान में अब तक 180 मेगावाट की कुल क्षमता वाले 7,600 रूफटॉप सिस्टम लगाए हैं।
  • कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य में 125 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता स्थापित करने का है।