Lok Chand Gupta
Published: Jul 18 | Updated: Jul 18

  • केंद्रीय आवासन व शहरी मंत्रालय के स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर शहर को ‘सुपर स्वच्छ लीग सिटीपुरस्कार प्रदान किया गया है।
  • सुपर स्वच्छ लीग की स्मॉल सिटी कैटेगरी (20-50 हजार की आबादी) में डूंगरपुर देश में पहले स्थान पर रहा है।
  • इसके अलावा जयपुर ग्रेटर को ‘प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर’ श्रेणी में स्वच्छता की दिशा में प्रेरणादायक कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है।
  • उपर्युक्त पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 17 जुलाई, 2025 को प्रदान किए गए।
    • यह पुरस्कार नगरीय विकास एवं आवासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा के साथ डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने प्राप्त किया।
    • जयपुर ग्रेटर की ओर से पुरस्कार झाबर सिंह खर्रा, महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर ने प्राप्त किया।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 : अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • पहली बार राजस्थान के तीन शहर उदयपुर, जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज शीर्ष 20 स्वच्छ शहरों में शामिल हुए हैं।
  • राजस्थान के 12 शहर उदयपुर, जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज, बीकानेर, भीलवाड़ा, अलवर, जोधपुर नोर्थ और साउथ, कोटा नोर्थ और साउथ, अजमेर और सीकर देश के शीर्ष 100 स्वच्छ शहरों में शामिल हुए हैं।
  • राजस्थान में ओडीएफ शहरों की संख्या 17 से बढ़कर 38 हो गई है।
  • राजस्थान के चार शहरों- उदयपुर, राजाखेड़ा, जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज को जीएफसी (कचरा मुक्त शहर) थ्री स्टार रेटिंग भी मिली है।
  • अमृत योजना के अंतर्गत ढेलावास, जयपुर एसटीपी को शहरी मिनिस्टीरियल कॉंफ्रेंस के तहत बेस्ट प्रैक्टिस चुना गया है।
  • यह डूंगरपुर को लगातार पांचवीं बार मिला राष्ट्रीय पुरस्कार है।
  • डूंगरपुर को अब तक स्वच्छता के क्षेत्र में कुल आठ राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।
  • वर्ष 2016 : राजस्थान की पहली खुले में शौच से मुक्त नगर परिषद बना।
  • वर्ष 2017 : प्रदेश का पहला ओडीएफ प्लस निकाय घोषित
  • वर्ष 2018 : यह निर्धारित श्रेणी में राज्य में तीसरे स्थान पर
  • वर्ष 2019 : प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया और वेस्ट जोन में सिटीजन फीडबैक में प्रथम रहा।
  • वर्ष 2020 : वेस्ट जोन में क्लीन सिटी अवॉर्ड मिला। प्रदेश में प्रथम।
  • वर्ष 2021 : थ्री स्टार रेटिंग के साथ प्रथम गार्बेज फ्री सिटी इन राजस्थान
  • वर्ष 2023 : राजस्थान में प्रथम रहते हुए वेस्ट जोन का सबसे स्वच्छ शहर घोषित।
  • वर्ष 2024 : सुपर स्वच्छ लीग सिटी का सम्मान