राजस्थान सरकार ने नवगठित खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर ‘भर्तृहरि नगर’ करने को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही इस जिले का मुख्यालय खैरथल से भिवाड़ी बनाने को भी मंजूरी दे दी है।
वस्तुत: उक्त सम्बन्ध में राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंजूरी दे दी है।
नाम परिवर्तन प्रक्रिया : मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब राजस्व विभाग खैरथल-तिजारा का नाम भर्तृहरि नगर करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में रखेगा।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रस्ताव विधानसभा में रखा जाएगा और वहाँ से मंजूरी के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा। गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद नाम बदला जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि खैरथल-तिजारा जिले का नाम महान तपस्वी बाबा भर्तृहरि नाथ महाराज के नाम पर रखा गया है।