Lok Chand Gupta
Published: Aug 12 | Updated: Aug 12

  • नेशनल मास्टर्स क्लासिक एवं इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में बाड़मेर (राजस्थान) की अनीता ने राठी चार पदक जीते हैं।
  • इस चैम्पियनशिप के 63 किग्रा मास्टर वन भार वर्ग में भाग लेते हुए अनीता राठी एक स्वर्ण तथा तीन रजत पदक जीतने में सफल रहीं।
    • अनीता ने बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता।
    • उन्होंने स्क्वाट, डेड लिफ्ट के अलावा ओवरआॅल में कुल 290 किग्रा. वजन उठाकर रजत पदक हासिल किए।
  • ‘नेशनल मास्टर्स क्लासिक एवं इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप’ का आयोजन अगस्त 2025 में केरल राज्य पॉवरलिफ्टिंग संघ एवं पॉवरलिफ्टिंग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में कोझिकोड (कालीकट) में किया गया था।