वर्तमान में महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन (C P Radhakrishnan) को आगामी (17वें) उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए देश में सत्तारूढ़ एनडीए का प्रत्याशी बनाया गया है।
उन्होंने ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु अपना नामांकन एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में 21 अगस्त, 2025 को दाखिल किया।
उपराष्ट्रपति चुनाव की तिथि : केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा उपराष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त, 2025 को जारी की गई।
मतदान एवं मतगणना : 9 सितम्बर, 2025 [मतदान नई दिल्ली स्थित संसद भवन के प्रथम तल पर कमरा संख्या एफ-101 (वसुधा) में होगा।
चुनाव प्रक्रिया :
सामान्य स्थिति में उपराष्ट्रपति चुनाव हेतु निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य व राज्यसभा के 12 मनोनीत सदस्य तथा लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। इस प्रकार कुल सांसदों की संख्या 788 है।
वर्तमान में राज्यसभा में 5 और लोकसभा में एक सीट रिक्त है। इसलिए 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में यह संख्या 782 होगी। इस तरह उपराष्ट्रपति चुनाव जीत में 391 सांसदों (50%) के समर्थन की जरूरत होगी।
क्योंकि सभी निर्वाचक सांसद होते हैं, इसलिए प्रत्येक वोट का मूल्य समान (एक) होता है।
पृष्ठभूमि : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई, 2025 को अचानक अपने पद से त्यागपत्र देने के बाद से यह पद रिक्त है।
उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
सीपी राधाकृष्णन : संक्षिप्त परिचय
पूरा नाम : चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन
उपनाम (समर्थकों द्वारा प्रदत्त) : तमिलनाडु का मोदी
जन्म : 4 मई, 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में
सांसद : 1998 और 1999 में कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से
राज्यपाल : 2023 में झारखंड के तथा 31 जुलाई, 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल