Lok Chand Gupta
Published: Aug 22 | Updated: Aug 22

  • देश के हर कोने में तेज, अधिक विश्वसनीय और नागरिक-केंद्रित डाक और वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराने के क्रम में डाक विभाग ने ‘आईटी 2.0-एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी’ (APT) को सफलतापूर्वक शुरू किया है।
  • सम्पूर्ण देश में चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई यह प्रक्रिया देश के सभी 23 डाक परिमंडलों में 4 अगस्त 2025 को पूर्ण हुई।
  • इससे देश के 1.70 लाख से अधिक कार्यालयों (सभी डाकघर, मेल आॅफिस और प्रशासनिक इकाइयों सहित) में एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) पर सक्रिय हो गए।
  • एपीटी की प्रमुख विशेषताएँ निम्नवत हैं-
    • माइक्रो-सर्विसेज, ओपन एपीआई आधारित आर्किटेक्चर
    • सिंगल, यूनिफायड यूजर इंटरफेस
    • क्लाउड रेडी डिप्लॉयमेंट
    • ओपन नेटवर्क सिस्टम
    • बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक संपूर्ण डिजिटल समाधान
    • क्यूआर-कोड भुगतान, ओटीपी आधारित डिलीवरी, आदि।
    • डिलीवरी की सटीकता बढ़ाने के लिए 10-अंक के अल्फान्यूमेरिक डिजिपिन (डीआईजीआईपीआईएन)