भारत की ड्रोन बनाने वाली बेंगलुरु स्थित कम्पनी ‘फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस’ (FWDA) ने अपना नया स्व्देशी, एआईपावर्ड और एक्सपोर्टरेडी ऑटोनॉमस कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 22 अगस्त, 2025 को पेश किया।
इस मीडियम अल्टिट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस (MALE) ऑटोनॉमस कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को ‘काल भैरव’ नाम दिया गया है।
‘काल भैरव’ 30 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है तथा इसकी ऑपरेशनल रेंज 3000 किलोमीटर तक है।
‘‘काल भैरव’ ई2ए2 (Economic & Efficient Autonomous Aircraft) को आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत तैयार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर स्थित डीपटेक स्टार्टअप प्रीसव टेक्नोलॉजी ने देश का पहला 100% मेड इन इंडिया ड्रोन ऑपरेटिंग रिमोट यूनिट‘वाचक’ जुलाई 2025 में लॉन्च किया था।