Rajkumar
Published: Aug 25 | Updated: Sep 4

  • भारत की ड्रोन बनाने वाली बेंगलुरु स्थित कम्पनी ‘फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस’ (FWDA) ने अपना नया स्व्देशी, एआई­पावर्ड और एक्सपोर्ट­रेडी ऑटोनॉमस कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 22 अगस्त, 2025 को पेश किया।
  • इस मीडियम अल्टिट्‌यूड लॉन्ग एंड्‌योरेंस (MALE) ऑटोनॉमस कॉम्बैट एयरक्राफ्ट को ‘काल भैरव’ नाम दिया गया है।
  • काल भैरव’ 30 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है तथा इसकी ऑपरेशनल रेंज 3000 किलोमीटर तक है।
  • ‘‘काल भैरव’ ई2ए2 (Economic & Efficient Autonomous Aircraft) को आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत तैयार किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि इंदौर स्थित डीप­टेक स्टार्टअप प्रीसव टेक्नोलॉजी ने देश का पहला 100% मेड इन इंडिया ड्रोन ऑपरेटिंग रिमोट यूनिट ‘वाचक’ जुलाई 2025 में लॉन्च किया था।

Tags


Latest Books