Chronology Team
Published: Jan 15 | Updated: Jan 15

हाल ही में उत्तर प्रदेश के वाराणसी (काशी) में संपन्न हुई 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे (पुरुष वर्ग) और केरल (महिला वर्ग) ने खिताबी जीत हासिल की है। राजस्थान के लिए यह प्रतियोगिता विशेष उपलब्धि वाली रही, जहाँ राजस्थान की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में ‘खेलो इंडिया’ विजन के तहत आयोजित अब तक का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ था।

आयोजन स्थल और शुभंकर (Venue & Mascots)

  • आयोजन स्थल: डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
  • तिथियाँ: 4 जनवरी से 11 जनवरी 2026।
  • शुभंकर (Mascots):
    • नंदू (Nandu): भगवान शिव के नंदी से प्रेरित।
    • नीरा (Neera): गंगा डॉल्फिन (Ganga Dolphin) से प्रेरित।

राजस्थान की दृश्टिकोण से प्रदर्शन

  • पदक: राजस्थान की महिला वॉलीबॉल टीम ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता।
  • किसे हराया: तीसरे स्थान (Third Place) के लिए हुए मुकाबले में राजस्थान की महिला टीम ने हरियाणा को 3-1 (25-14, 25-12, 20-25, 25-14) से हराया।
  • राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के लिए दुष्यंत जाखड़ और गुंजन रानी को क्रमश: राजस्थान की पुरुष और महिला टीमों का कप्तान बनाये गए थे।
  • पुरुष वर्ग: राजस्थान की पुरुष टीम नॉकआउट चरण में सर्विसेज (Services) से हारने के कारण पदक की दौड़ से बाहर हो गई थी।
  • पुरस्कार: राजस्थान की खिलाड़ी रजनी को व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और ₹11,000 का नकद पुरस्कार दिया गया।

राष्ट्रीय विजेता

  • पुरुष वर्ग (Men’s Category):
    • स्वर्ण (Gold): भारतीय रेलवे (Indian Railways) – (फाइनल में केरल को 3-0 से हराया)।
    • रजत (Silver): केरल (Kerala)।
    • कांस्य (Bronze): पंजाब (Punjab) – (सर्विसेज को हराकर)।
  • महिला वर्ग (Women’s Category):
    • स्वर्ण (Gold): केरल (Kerala) – (लगातार छठा खिताब, फाइनल में रेलवे को 3-2 से हराया)।
    • रजत (Silver): भारतीय रेलवे (Indian Railways)।
    • कांस्य (Bronze): राजस्थान (Rajasthan)।

पुरस्कार राशि

  • विजेता (Gold): ₹2,51,000 (पुरुष और महिला दोनों)।
  • उपविजेता (Silver): ₹1,50,000।
  • तृतीय स्थान (Bronze): ₹1,00,000।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • केरल की महिला टीम का दबदबा कायम रहा, उन्होंने पिछले 7 संस्करणों में से 6 बार यह चैंपियनशिप जीती है।
  • पुरुष वर्ग में रोहित (Best Attacker) और महिला वर्ग में प्रियंका (यूपी) को व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

न्यूज़ से पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में किस टीम ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता?

(A) केरल

(B) भारतीय रेलवे

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

  1. वाराणसी में आयोजित इस चैंपियनशिप के शुभंकर (Mascots) ‘नंदू’ और ‘नीरा’ क्रमशः किससे प्रेरित हैं?

(A) शेर और मोर

(B) हाथी और बाघ

(C) नंदी (भगवान शिव) और गंगा डॉल्फिन

(D) गाय और सारस

  1. राजस्थान की महिला वॉलीबॉल टीम ने किस राज्य को हराकर कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) पंजाब

(C) केरल

(D) हरियाणा

  1. इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राजस्थान की महिला टीम का कप्तान किसे नियुक्त किया गया था?

(A) रजनी

(B) गुंजन रानी

(C) प्रियंका

(D) कोमल शर्मा

  1. महिला वर्ग में केरल ने अपना लगातार छठा खिताब जीतने के लिए फाइनल में किस टीम को हराया?

(A) भारतीय रेलवे

(B) हरियाणा

(C) राजस्थान

(D) पंजाब

No quiz selected.