Lok Chand Gupta
Published: Nov 11 | Updated: Nov 13

  • Announcement: 4–6 नवम्बर 2025, दोहा (क़तर) – ICA CM50 सम्मेलन
  • Source/Report: ICA – World Cooperative Monitor (WCM) 2025 (13वाँ संस्करण), EURICSE के सहयोग से जारी।

भारत की दो बड़ी सहकारी संस्थाएँ—अमूल (GCMMF) और IFFCO—को विश्व की शीर्ष 10 सहकारी संस्थाओं में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला। यह रैंकिंग GDP per capita performance मीट्रिक पर आधारित है और भारत के सहकारी क्षेत्र की नेतृत्व क्षमताआर्थिक सशक्तिकरण को दर्शाती है। घोषणा ICA CM50, दोहा में हुई।

रैंकिंग का आधार (Ranking Basis)

  • परिमाणक: GDP per capita performance (WCM 2025 की रैंकिंग श्रेणियों में से एक)।
  • रिपोर्ट कवरेज: Top 300 सहकारी/म्यूचुअल—2023 के सम्मिलित कारोबार USD 2.79 ट्रिलियन
  • लॉन्च/घोषणा: WCM 3 नवम्बर 2025 को जारी; दोहा में वैश्विक सहकारी नेतृत्व मंच पर पेश।

भारतीय संदर्भ (Indian Highlights)

  • अमूल (GCMMF): विश्व में No. 1—दूध उत्पादक किसानों के स्वामित्व वाला मॉडल, Operation Flood की विरासत का आधुनिक विस्तार।
  • IFFCO: No. 2—उर्वरक क्षेत्र की दिग्गज सहकारी, किसानों तक प्रभावी आपूर्ति शृंखला और व्यापक पहुँच।

‘न्यूज़ फैक्ट’ (Quick Reference for Exams)

  • अमूल (GCMMF) स्थापना: 1946, आनंद (गुजरात)—त्रिभुवनदास पटेल; सरदार वल्लभभाई पटेल व मोरारजी देसाई का सहयोग।
  • ‘Amul’ ब्रांड: 1950 से।
  • IFFCO स्थापना: 1967; मुख्यालय नई दिल्ली; 35,000+ सदस्य सहकारी समितियाँ; 5 करोड़+ किसानों तक सेवाएँ।
    (ये आँकड़े सामान्य संदर्भ जानकारी हैं; मुख्य समाचार का आधार WCM 2025 रैंकिंग है।)

क्यों महत्वपूर्ण (Why This Matters)

  • वैश्विक मान्यता: भारतीय सहकारी मॉडल—किसान-स्वामित्व, कम मार्जिन, उच्च पैमाना—को अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति।
  • नीति संकेत: दुग्ध व उर्वरक जैसे खाद्य-सुरक्षा संवेदनशील क्षेत्रों में सहकारिता की केंद्रीय भूमिका।
  • ब्रांड इंडिया: Cooperative Advantage के साथ एग्री-फूड और रूरल सप्लाई चेन में भारत की विश्वसनीयता।

परीक्षा हेतु उपयोगी बिंदु (Exam-Relevant Points)

  • रैंकिंग निकाय: ICA – World Cooperative Monitor 2025 (with EURICSE)।
  • घोषणा स्थल/तिथि: Doha, 3–6 Nov 2025 (CM50 मंच पर घोषणा/लॉन्च)।
  • Top Indian Co-ops: Amul (No.1), IFFCO (No.2)GDP per capita performance मीट्रिक।

समाचार से सम्बन्धित प्रश्न

प्रश्न 1: अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) विश्व सहकारी मॉनिटर 2025 में अमूल को कौन सा स्थान मिला??

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

प्रश्न 2: वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर 2025 रैंकिंग में भारत की किस उर्वरक सहकारी संस्था को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) अमूल

(B) इफको

(C) नैफेड

(D) कृभको

प्रश्न 3: ICA वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर की रैंकिंग मुख्यतः किस आधार पर की जाती है?

(A) लाभांश वितरण

(B) प्रति व्यक्ति GDP और कारोबार

(C) कर्मचारी संख्या

(D)  पूंजी निवेश

Tags


Latest Books