chronology2017
Published: May 30 | Updated: May 30

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन रक्षा क्षेत्र की तीन कम्पनियों को ‘मिनीरत्न’ श्रेणी-I का दर्जा देने की मंजूरी 29 मई, 2025 को दे दी है।
  • रक्षा मंत्री ने जिन डिफेंस पीएसयू को ‘मिनीरत्न’ श्रेणी-क का दर्जा देने की मंजूरी दी है उनमें ‘म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड’ (एमआईएल), ‘आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड’ (एवीएनएल) और ‘इंडिया आॅप्टल लिमिटेड’ (आईओएल) शामिल हैं।
  • एमआईएल और एवीएनएल अनुसूची ‘ए’ नए रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (डीपीएसयू) हैं, आईओएल रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक अनुसूची ‘बी’ डीपीएसयू है।
  • एमआईएल, एवीएनएल और आईओएल को मिनीरत्न का दर्जा दिए जाने से ये कम्पनियाँ रक्षा उत्पादन और निर्यात में तीव्र विकास और नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने में सक्षम होंगी।

विशेष

  • कार्यात्मक स्वायत्तता, दक्षता बढ़ाने और नई विकास क्षमता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए, पूर्ववर्ती आयुध निमार्णी बोर्ड (ओएफबी) को 1 अक्टूबर, 2021 से इन तीन डीपीएसयू सहित सात रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में परिवर्तित कर दिया गया था।