chronology2017
Published: Apr 28 | Updated: Apr 29

  • राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा स्थापित ‘पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट’ (PFMTI) और ‘द सेंटर फॉर इन्वेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड’ (CIEL) के मध्य 26 अप्रैल, 2025 को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
  • समझौते का उद्देश्य राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वित्तीय अनुशासन, निवेश शिक्षा, कर तथा आॅडिट जैसे विषयों की वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता बढ़ाना है।
  • पीएफएमटीआई के माध्यम से सरकार अपने अधिकारियों को निरंतर वित्तीय प्रबंधन से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर रही है।
  • सीआईईएल के साथ हुए इस सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता और आधुनिकता में और अधिक वृद्धि होगी।