प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का 6 जून, 2025 को तिरंगा दिखाकर उद्घाटन किया।
उन्होंने इसी ट्रैक पर बने ‘अंजी ब्रिज’ का भी लोकार्पण किया। यह देश का पहला ऐसा रेलवे ब्रिज है जो केबल स्टेड तकनीक पर बना है।
ब्रिज अंजी नदी पर बनौ ‘अंजी ब्रिज’ रियासी जिले के कटरा को बनिहाल से जोड़ता है।
चिनाब ब्रिज से इसकी दूरी 7 किमी है। इस पुल की लंबाई 725.5 मीटर है।
इसमें से 472.25 मीटर का हिस्सा केबल्स पर टिका हुआ है।
प्रधानमंत्री ने कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस ट्रेन के जरिये जम्मू से श्रीनगर का रास्ता केवल 3 घंटे का रह जाएगा।
पहलगाम हमले के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर का दौरे पर गए प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में Rs 46 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन किया।
चिनाब पुल
चिनाब आर्च ब्रिज रियासी जिले में बक्कल और कौड़ी के बीच बना है। इसे 2003 में मंजूरी मिली थी।
आरम्भिक योजनानुसार इसे वर्ष 2009 तक तैयार हो जाना था, लेकिन इसे पूरा होने में 22 साल लग गए।
चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। यह ब्रिज, पेरिस के एफिल टावर (330 मीटर) से 29 मीटर ऊंचा है।
चिनाब नदी पर स्थित इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर (लगभग 1,178 फीट) है।