chronology2017
Published: May 29 | Updated: May 30

  • भारत में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क के विस्तार के कदम के रूप में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में सीजीडी परियोजना की आधारशिला 29 मई, 2025 को रखी।
  • Rs 1010 करोड़ से अधिक की लागत वाली सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख से अधिक घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) उपलब्ध कराना है।
  • इसके साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम कार्य योजना (एमडब्ल्यूपी) लक्ष्यों के अनुरूप लगभग 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करके वाहनों को कंप्रेस्‍ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इससे सुविधाजनक, विश्वसनीय, पर्यावरण अनुकूल और किफायती ईंधन आपूर्ति होगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।