Lok Chand Gupta
Published: May 28 | Updated: May 30

  • भारत अब 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों का निर्माण स्वयं करेगा।
  • इसके लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ‘उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान’ (Advanced Medium Combat Aircraft-AMCA) कार्यक्रम नमूना मॉडल को 27 मई, 2025 को मंजूरी दे दी है।
  • इस कार्यक्रम को वैमानिकी विकास एजेंसी (Aeronautical Development Agency-ADA) उद्योगों की साझेदारी के साथ लागू करेगी।
    • इसमें निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को समान अवसर मिलेंगे।
  • ‘एएमसीए’ के पहले प्रोटोटाइप की उड़ान वर्ष 2027 में सम्भव है तथा इसे सम्भवत: वर्ष 2030 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा सकेगा।
  • सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने अप्रैल, 2024 में 5वीं पीढ़ी के स्वदेशी फाइटर जेट के डिजाइन और विकास के लिए Rs 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी।
  • उल्लेखनीय है कि आॅपरेशन सिंदूर के बाद और चीन के साथ बढ़ते तनाव के बाद इस परियोजना की जरूरत बढ़ गई है, जो पहले से ही पाँचवीं पीढ़ी के प्लेटफॉर्म – जे-20 का संचालन कर रहा है।