Chronology Team
Published: Jan 24 | Updated: Jan 24

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में 21 जनवरी, 2026 को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सांप्रदायिक तनाव वाले इलाकों में संपत्ति की बिक्री को रोकने के लिए गुजरात की तर्ज पर अशांत क्षेत्र’ (Disturbed Areas) विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी है। इसके साथ ही, राज्य को तकनीकी हब बनाने के लिए राजस्थान सेमीकंडक्टर नीति 2025 और एयरोस्पेस व रक्षा नीति को भी हरी झंडी दिखाई गई है।

‘अशांत क्षेत्र’ विधेयक (Disturbed Areas Bill), 2026

  • उद्देश्य: सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका वाले क्षेत्रों में पलायन और संपत्ति की ‘डिस्ट्रेस सेल’ (डर के कारण कम दाम में बेचना) को रोकना।
  • प्रमुख प्रावधान:
    • सरकार किसी भी क्षेत्र को “अशांत क्षेत्र” घोषित कर सकती है।
    • ऐसे क्षेत्रों में अचल संपत्ति (Immovable Property) के हस्तांतरण (खरीद-फरोख्त) के लिए सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
    • बिना अनुमति के किया गया संपत्ति हस्तांतरण अमान्य माना जाएगा।
  • सजा का प्रावधान: यह एक संज्ञेय (Cognizable) और गैर-जमानती (Non-bailable) अपराध होगा। इसमें 3 से 5 साल तक की कैद और जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।
  • नोट: गुजरात के बाद राजस्थान ऐसा कानून लाने वाला देश का दूसरा राज्य बनने की दिशा में है।

राजस्थान सेमीकंडक्टर नीति 2025 (Rajasthan Semiconductor Policy)

  • लक्ष्य: राजस्थान को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) के लिए एक ग्लोबल हब बनाना। यह नीति ‘भारत सेमीकंडक्टर मिशन’ (ISM) के अनुरूप है।
  • फायदे (Incentives):
    • इकाइयों को 7 साल तक बिजली शुल्क (Electricity Duty) में 100% छूट
    • स्टाम्प ड्यूटी और भूमि रूपांतरण शुल्क में रियायतें।
    • पूंजीगत सब्सिडी (Capital Subsidy) और ब्याज में छूट।
    • कौशल विकास, R&D, हरित विनिर्माण और एमएसएमई एकीकरण पर फोकस।
    • सेमीकंडक्टर पार्क विकास और लचीली भूमि भुगतान सुविधा।

राजस्थान एयरोस्पेस और रक्षा नीति (Aerospace and Defence Policy)

  • फोकस: विमानन और रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण और सेवा इकाइयों (जैसे MRO – रखरखाव और मरम्मत) को बढ़ावा देना।
  • श्रेणियाँ: निवेश के आधार पर परियोजनाओं को ‘लार्ज’ (50-300 करोड़ रु.), ‘मेगा’ (300-1000 करोड़ रु.), और ‘अल्ट्रा-मेगा’ (1000 करोड़ रु. से अधिक) में वर्गीकृत किया गया है।
  • प्रोत्साहन: 7 साल तक राज्य करों (SGST) का 75% तक पुनर्भुगतान (Reimbursement)।

अभ्यास प्रश्नोत्तरी

1. राजस्थान सेमीकंडक्टर पॉलिसी-2025 को कब मंजूरी दी गई?

[A] 19 नवंबर 2025
[B] 21 जनवरी 2026
[C] 20 जनवरी 2026
[D] 22 जनवरी 2026

Correct Answer: 21 जनवरी 2026
Notes: राज्य मंत्रिमंडल ने 21 जनवरी 2026 को भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में नीति को मंजूरी दी, जो राज्य को चिप हब बनाने का लक्ष्य रखती है।
2. हाल ही में राजस्थान कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए 'अशांत क्षेत्र' विधेयक (Disturbed Areas Bill) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
(a) यह विधेयक गुजरात राज्य की तर्ज पर लाया जा रहा है।
(b) अशांत घोषित क्षेत्रों में संपत्ति हस्तांतरण के लिए कलेक्टर/सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति अनिवार्य होगी।
(c) नियमों का उल्लंघन करने पर यह अपराध जमानती (Bailable) होगा।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

[A] केवल (a) और (b)
[B] केवल (b) और (c)
[C] केवल (a) और (c)
[D] उपर्युक्त सभी

Correct Answer: केवल (a) और (b)
Notes: कथन (a) सही है क्योंकि राजस्थान गुजरात के बाद ऐसा कानून लाने वाला दूसरा राज्य बनने जा रहा है। कथन (b) भी सही है क्योंकि इसमें सक्षम प्राधिकारी की अनुमति अनिवार्य है। कथन (c) गलत है क्योंकि प्रस्तावित विधेयक के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करना एक गैर-जमानती (Non-bailable) और संज्ञेय अपराध होगा, जिसमें 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान है।
3. राजस्थान सेमीकंडक्टर नीति के तहत कौन सा प्रमुख प्रोत्साहन नहीं है?

[A] कैपिटल सब्सिडी
[B] 7 वर्षों तक 100% बिजली शुल्क छूट (ISM परियोजनाओं को)
[C] स्टांप ड्यूटी छूट
[D] पेट्रोल सब्सिडी

Correct Answer: पेट्रोल सब्सिडी
Notes: प्रोत्साहनों में कैपिटल ग्रांट, ब्याज सबवेंशन, बिजली/स्टांप ड्यूटी छूट शामिल हैं, लेकिन ईंधन सब्सिडी नहीं।