Lok Chand Gupta
Published: Jul 19 | Updated: Jul 25

  • ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन जयपुर के दादिया में 17 जुलाई, 2025 को किया गया।
  • इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विश्व की वृहत अन्न भण्डारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा 64 मिलेट्स आउटलेट्स का वर्चुअल लोकार्पण किया।
    • उन्होंने श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग भी की।
  • केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री द्वारा गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग Rs 12 करोड़ का ऋण और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम का वितरण भी किया गया।

समारोह में अमित शाह द्वारा किए गए अन्य कार्य

  • जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में 8 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण किया।
  • पुस्तक विमोचन : उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े की सफलता पर आधारित ‘लक्ष्य-पथ-प्रण-अन्त्योदय’ पुस्तक का विमोचन किया।
  • उन्होंने 100 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री साझा की गई जानकारियाँ

  • राजस्थान सहकारिता में नवाचारों को अंगीकार करते हुए देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल हो चुका है।
  • देश के धान और गेहूं की खरीद में लगभग 20% योगदान सहकारिता का है, जबकि 35% उर्वरक और 30% चीनी का उत्पादन सहकारिता के माध्यम से होता है।
  • 20 प्रतिशत से अधिक उचित मूल्य की दुकानें (फेयर प्राइस शॉप) सहकारिता के माध्यम से चलती हैं।
  • देश में 8.50 लाख सहकारी संस्थाओं के माध्यम से 31 करोड़ लोग सहकारिता से जुड़े हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा नया को-आॅपरेटिव कोड लाया जाएगा।
    • राजस्थान देश के कृषि विकास में बहुत बड़ा योगदान कर रहा है।
    • देश में ग्वार का 90 प्रतिशत से अधिक उत्पादन राजस्थान में हो रहा है।
    • सरसों का 46 प्रतिशत, बाजरे का 44 प्रतिशत, तिलहन का 22 प्रतिशत और मिलेट्स का 15 प्रतिशत उत्पादन राजस्थान में ही हो रहा है। इन फसलों के उत्पादन में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है।
    • मूंगफली का 18 प्रतिशत उत्पादन राजस्थान में हो रहा है और इसके उत्पादन में वह देश में दूसरे नंबर पर है।
    • ज्वार, चना, दलहन और सोयाबीन के उत्पादन में राजस्थान तीसरे नंबर पर है।

Tags


Latest Books