chronology2017
Published: Apr 24 | Updated: Apr 24

  • विश्व बैंक ने ‘निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला’ (Private Sector Investment lab) पहल के अगले चरण की शुरूआत करते हुए भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल को इसमें शामिल किया है।
  • इस पहल में सुनील मित्तल के अलावा निम्न तीन लोगों को भी शामिल किया गया है।
    • बायर एजी के सीईओ बिल एंडरसन, डांगोटे ग्रुप के अध्यक्ष और सीईओ अलिको डांगोटे, हयात होटल्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ मार्क होपलामाजियन।
  • उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला विश्व बैंक समूह और अग्रणी वैश्विक निजी क्षेत्र संस्थानों के सीईओ के बीच एक सहयोगात्मक पहल है।
    • इसका लक्ष्य उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में निजी क्षेत्र के निवेश में मौजूदा बाधाओं को दूर करने वाले समाधान विकसित करना है।