विश्व बैंक ने ‘निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला’ (Private Sector Investment lab) पहल के अगले चरण की शुरूआत करते हुए भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल को इसमें शामिल किया है।
इस पहल में सुनील मित्तल के अलावा निम्न तीन लोगों को भी शामिल किया गया है।
बायर एजी के सीईओ बिल एंडरसन, डांगोटे ग्रुप के अध्यक्ष और सीईओ अलिको डांगोटे, हयात होटल्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ मार्क होपलामाजियन।
उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला विश्व बैंक समूह और अग्रणी वैश्विक निजी क्षेत्र संस्थानों के सीईओ के बीच एक सहयोगात्मक पहल है।
इसका लक्ष्य उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में निजी क्षेत्र के निवेश में मौजूदा बाधाओं को दूर करने वाले समाधान विकसित करना है।