Lok Chand Gupta
Published: Dec 16 | Updated: Dec 16

PNB हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance Ltd.) ने अजय कुमार शुक्ला को अपना नया प्रबंध निदेशक (Managing Director – MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 18 दिसंबर 2025 से लागू होगी और यह पाँच वर्ष (5 साल) की अवधि के लिए है। यह निर्णय कंपनी के बोर्ड एवं शेयरहोल्डर्स की मंज़ूरी के अधीन है।

मुख्य बिंदु (Important Facts):

  • अजय कुमार शुक्ला को PNB Housing Finance Ltd. का MD एवं CEO नियुक्त किया गया है।
  • यह नियुक्ति 18 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी और 5 साल की अवधि के लिए मान्य रहेगी।
  • वह 30 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले अनुभवी हाउसिंग और मॉर्गेज लेंडिंग प्रोफेशनल हैं।
  • शुक्ला पहले टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस में चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे और इससे पहले उन्होंने ICICI Bank और LIC Housing Finance में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं।

Tags


Latest Books