chronology2017
Published: Apr 14 | Updated: Apr 15

  • अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा 13 अप्रैल, 2025 को की है।
  • आईसीसी ने अपनी इस ऐतिहासिक पहल में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (CA) के साथ हाथ मिलाया है।
  • आईसीसी की इस पहल से अफगानिस्तान की प्रतिभाशाली एथलीटों को उनके क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों में सहायता मिल सकेगी।
  • इस पहल के तहत आईसीसी द्वारा प्रत्यक्ष मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित कोष भी स्थापित किया जाएगा।

पृष्ठभूमि

  • वर्ष 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया और महिला टीम को भी भंग कर दिया, जिसके बाद कई महिलाएं देश छोड़कर भाग गई थीं।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  • जिम्बाब्वे के हरारे में आयोजित आईसीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में आईसीसी की पुरुष व महिला क्रिकेट समितियों की भी घोषणा भी की गई, जो कि निम्नवत हैं-
    • आईसीसी महिला क्रिकेट समिति: कैथरीन कैम्पबेल (पुन: नियुक्त), एवरिल फाहे और फोलेत्सी मोसेकी।
    • आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति: सौरव गांगुली को पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा हामिद हसन, डेसमंड हेन्स, टेम्बा बावुमा, वीवीएस लक्ष्मण (पुनर्नियुक्ति) और जोनाथन ट्रॉट को समिति में नियुक्त किया गया।