Rajkumar
Published: Sep 15 | Updated: Sep 16

  • प्रमुख शासन सचिव, आयुष विभाग सुबीर कुमार की अध्यक्षता में 15 सितम्बर, 2025 को ‘आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना’ की राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई।
  • इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति, जैसे आयुर्वेद, को बढ़ावा देना है।
  • इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राज्य के प्रत्येक जिले की पांच पंचायतों में 210 ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

         प्रमुख बिंदु

  • योजना का उद्देश्य और कार्यप्रणाली
    • मुख्य उद्देश्यः पारंपरिक चिकित्सा (आयुर्वेद) के सिद्धांतों के माध्यम से स्वास्थ्य संवर्धन करना।
    • पायलट प्रोजेक्टः प्रत्येक जिले की पांच पंचायतों को मिलाकर कुल 210 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के साथ इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा।
    • चिकित्सा दृष्टिकोणः इस योजना के तहत मरीजों की प्रकृति (वात­पित्त­कफ) को समझकर रोगों की रोकथाम के लिए पहले से ही औषधि और डाइट चार्ट प्रदान किए जाएंगे।
  • प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सुझाव
    • विशेष वितरणः महिलाओं और बच्चियों में खून की कमी दूर करने के लिए आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जाएगा।
    • स्वर्ण प्राशनः 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली विशेष औषधि ‘स्वर्ण प्राशन’ दी जाएगी।
    • गर्भवती महिलाओं के लिए पोषणः गर्भवती महिलाओं और प्रसूता महिलाओं के लिए विशेष लड्‌डू (पोषण) का वितरण किया जाएगा।
    • जनभागीदारीः ग्राम स्तर पर सरपंचों को योजना में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, खासकर उन गाँवों को शामिल किया जाएगा जहाँ ‘मॉडल सरपंच’ हैं।
  • अंतर­विभागीय सहयोग और प्रोत्साहन
    • समन्वयः योजना को सफल बनाने के लिए पंचायती राज, आयुष, चिकित्सा स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क और वन विभाग जैसे कई विभाग मिलकर काम करेंगे।
    • प्रोत्साहन राशिः जो ग्राम पंचायतें निर्धारित 18 सूचकांकों को पूरा करेंगी, उन्हें राज्य सरकार द्वारा “ 11 लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Tags


Latest Books