Rajkumar
Published: Sep 13 | Updated: Sep 15

  • तीन दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM) 2025 का शुभारम्भ प्रदेश की राजधानी जयपुर में 12 सितम्बर, 2025 को हुआ।
  • आयोजक : ‘आरडीटीएम’ का आयोजन फेडरेशन ऑफ  हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (FHTR) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
  • राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 के दौरान बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 13 सितम्बर, 2025 को किया।
  • पुरस्कार : इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निम्न व्यक्तित्वों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
  • इस शृंखला में सीनियर होटलियर अजीत कुमार बंसल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
  • Enduring Impact on Tourism & Administration पुरस्कार आईएएस निरंजन कुमार आर्य को प्रदान किया गया।
  • Woman Empowerment in Hospitality & Tourism   पुरस्कार आईएएस गायत्री राठौड़ को मिला।
  • Legacy of  Heritage & Tourism   पुरस्कार सामोद होटल्स (रावल रघुवेंद्र सिंह एवं रावल यदुवेंद्र सिंह सामोद) को दिया गया।
  • Hall of Fame  पुरस्कार इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स  के पूर्व प्रेसिडेंट राजीव मेहरा को तथा Outstanding Journalism – Wildlife & Tourism  पुरस्कार सीनियर जर्नलिस्ट निर्मल तिवारी को प्रदान किया गया। ।