तीन दिवसीय राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM) 2025 का शुभारम्भ प्रदेश की राजधानी जयपुर में 12 सितम्बर, 2025 को हुआ।
आयोजक : ‘आरडीटीएम’ का आयोजन फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (FHTR) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 के दौरान बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 13 सितम्बर, 2025 को किया।
पुरस्कार : इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले निम्न व्यक्तित्वों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस शृंखला में सीनियर होटलियर अजीत कुमार बंसल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
Enduring Impact on Tourism & Administration पुरस्कार आईएएस निरंजन कुमार आर्य को प्रदान किया गया।
Woman Empowerment in Hospitality & Tourism पुरस्कार आईएएस गायत्री राठौड़ को मिला।
Legacy of Heritage & Tourism पुरस्कार सामोद होटल्स (रावल रघुवेंद्र सिंह एवं रावल यदुवेंद्र सिंह सामोद) को दिया गया।
Hall of Fame पुरस्कार इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के पूर्व प्रेसिडेंट राजीव मेहरा को तथा Outstanding Journalism – Wildlife & Tourism पुरस्कार सीनियर जर्नलिस्ट निर्मल तिवारी को प्रदान किया गया। ।