Lok Chand Gupta
Published: Jul 24 | Updated: Jul 26

  • राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस), जयपुर ने कोइटा फाउंडेशन, मुम्बई के साथ 24 जुलाई, 2025 को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस एमओयू का उद्देश्य डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन कोर्स (डीएचएफसी) को प्रारंभ करना है।
  • यह एमओयू चिकित्सा अध्ययन से संबंधित विद्यार्थियों और स्वास्थ्यकर्मियों को डिजिटल टूल्स की जानकारी और उनके प्रभावी उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
  • केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के माध्यम से एवं नेशनल हैल्थ पॉलिसी में डिजिटल हेल्थ सर्विसेज को प्रमुखता दी है।
    • इसी कड़ी में डिजिटल हेल्थ फाउण्डेशन कोर्सेज के लिए उक्त एमओयू प्रदेश में डिजिटल हेल्थ की दिशा में नए युग की शुरूआत है।

डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन कोर्स में शामिल विषय—

  • डिजिटल हेल्थ फाउंडेशन कोर्स में स्वास्थ्य सूचना प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड (ईएमआरएस), टेलीमेडिसिन, सार्वजनिक स्वास्थ्य सूचना विज्ञान, व्यक्तिगत स्वास्थ्य तकनीक और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स (एआई) जैसे विषयों को सम्मिलित किया गया है।
    • 13 मॉड्यूल वाले इस आॅनलाइन कोर्स को विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें वर्चुअल डिजिटल हेल्थ लैब (डीएचएल) के माध्यम से प्रायोगिक अनुभव भी प्रदान किया जाएगा।
  • इन पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल से भी अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है।