chronology2017
Published: Apr 10 | Updated: Apr 10

  • देश सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा हाल ही में नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey – PLFS) 2024 जारी किया गया है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2024 में 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में बेरोजगारी दर वर्ष 2023 के 5% से घटकर 4.9% पर आ गई है।

रिपोर्ट के अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र बेरोजगारी 4.3 प्रतिशत से घटकर 4.2 प्रतिशत हो गई है।
  • वर्ष 2024 में भारत में शहरी पुरुष बेरोजगारी दर 6% से बढ़कर 6.1% हो गई है।
  • महिला बेरोजगारी दर 8.9% से घटकर 8.2% रह गई है।
  • समग्र डब्ल्यूपीआर (Workers Population Ratio) में सभी श्रेणियों में विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में (47.0% से बढ़कर 47.6%) मामूली सुधार देखा गया।
  • अखिल भारतीय स्तर पर समग्र डब्ल्यूपीआर अपेक्षाकृत अपरिवर्तित (53.4 प्रतिशत ​​से बढ़कर 53.5 प्रतिशत) रहा।
  • भारत में श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) 2023 और 2024 के बीच काफी हद तक स्थिर रही।
  • राष्ट्रीय स्तर पर समग्र एलएफपीआर लगभग अपरिवर्तित रही। इसमें 59.8 प्रतिशत से 59.6 प्रतिशत तक मामूली गिरावट आई है।