Lok Chand Gupta
Published: Jul 2 | Updated: Jul 9

  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने नियोक्ता और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना ‘एसपीआरईई 2025’ (SPREE 2025-Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employees) को मंजूरी दे दी है।
  • उक्त मंजूरी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित 196वीं ईएसआई निगम बैठक के दौरान 2 जुलाई, 2025 को दी है।
  • यह योजना 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी ।
  • यह योजना अपंजीकृत नियोक्ताओं और संविदा और अस्थायी सहित सभी कर्मचारियों को निरीक्षण या पिछले बकाये की बाध्‍यता के बिना नामांकन करने का एक बार का अवसर प्रदान करती है।