कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने नियोक्ता और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना ‘एसपीआरईई 2025’ (SPREE 2025-Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employees) को मंजूरी दे दी है।
उक्त मंजूरी कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित 196वीं ईएसआई निगम बैठक के दौरान 2 जुलाई, 2025 को दी है।
यह योजना 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी ।
यह योजना अपंजीकृत नियोक्ताओं और संविदा और अस्थायी सहित सभी कर्मचारियों को निरीक्षण या पिछले बकाये की बाध्यता के बिना नामांकन करने का एक बार का अवसर प्रदान करती है।