Lok Chand Gupta
Published: Aug 6 | Updated: Aug 12

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौसा जिले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र स्थित डूंगरपुर गांव में आयोजित समारोह में ‘ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना’ का शिलान्यास 4 अगस्त, 2025 को किया।
  • ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना के तहत लालसोट में लगभग Rs 350 करोड़ की लागत से 8 स्वच्छ जलाशयों, 5 पंपहाउस, 47 उच्च जलाशयों का निर्माण किया जाएगा।
  • इसमें 280 किलोमीटर राइजिंग मुख्य पाइपलाइन, 200 किलोमीटर से अधिक मुख्य पाइपलाइन एवं 1360 किलोमीटर वीडीएस पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
  • वर्ष 2027 तक पूर्ण किए जाने वाले इन कार्यों से 302 गांवों की लगभग 5.58 लाख आबादी और लालसोट की लगभग 69 हजार आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।