Rajkumar
Published: Aug 30 | Updated: Sep 4

  • 35 वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2024­25 में उदयपुर का प्रधानमंत्री श्री केवी क्रमांक 1 ने क्षेत्रीय स्तर (जयपुर क्षेत्र) पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
    • इसके लिए इस विद्यालय को क्षेत्रीय विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।
  • विद्यालय को यह ट्रॉफी नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय विद्यालयों के लिए 35 वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता, 2024­25 का पुरस्कार वितरण समारोह में 29 अगस्त, 2025 को प्रदान की गई।
  • विशेष : प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए ‘सरदार वल्लभभाई पटेल रनिंग पार्लियामेंट्री शील्ड’ और ट्रॉफी केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी श्रीकोना (सिलचर क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र), असम को प्रदान की गई।