Rajkumar
Published: Sep 1 | Updated: Sep 5

  • केंद्रीय संचार और उत्तर­ पूर्व क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के लिए एआई­संचालित इंटरैक्टिव मोबाइल एप्लिकेशन 1 सितम्बर, 2025 को लॉन्च किया।
  • यह ऐप उपयोगकर्ताओं को तत्क्षण सत्रों को लाइव­स्ट्रीम करने की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रतिभागी दुनिया में कहीं से भी जुड़ सकें।
  • आईएमसी : 9वां आईएमसी नई दिल्ली में द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 8-­11 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा।
  • ‘आईएमसी 2025’ की थीम ‘सुधार के लिए नवाचार’ है।