chronology2017
Published: Apr 15 | Updated: Apr 16

  • गुलाबी नगरी जयपुर की टेनिस खिलाड़ी कनिका चौधरी जय क्लब कोर्ट्स में आयोजित 400 आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता में तिहरे खिताब हासिल किए हैं।
  • प्रतियोगिता में कनिका ने महिला एकल का खिताब जीतने के साथ ही युगल तथा मिश्रित युगल में भी खिताब जीता है।
  • महिला एकल (30+ कैटेगरी) में उन्होंने नोएडा की नेहा मनीषा को 6-2,6-0 से पराजित किया।
  • युगल : युगल मुकाबले में कनिका और रानी स्मिता की जोड़ी ने फाइनल में चेजना और नेहा मनीषा की जोड़ी को 6-0,6-0 से पराजित किया।
  • मिश्रित युगल : प्रतियोगिता की मिश्रित युगल स्पर्धा में कनिका चौधरी ने विकास चौधरी के साथ भागीदारी में विवेक व सिद्धि को 6-2,6-2 से शिकस्त दी।