आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा रेल मंत्रालय की कुल Rs 11,169 करोड़ लागत वाली चार परियोजनाओं को अनुमति प्रदान की।
अनुमत परियोजनाएँ : इटारसी – नागपुर चौथी लाइन, औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) – परभणी दोहरीकरण, अलुआबारी रोड- न्यू जलपाईगुड़ी तीसरी और चौथी लाइन डांगोपोसी- जारोली तीसरी और चौथी लाइन
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड राज्यों के 13 जिलों को कवर करने वाली इन चार परियोजनाओं से भारतीय रेल के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 574 किलोमीटर की वृद्धि होगी।
प्रस्तावित मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना लगभग 2,309 गांवों तक संपर्कता बढ़ाएगी।