Lok Chand Gupta
Published: Aug 20 | Updated: Aug 22

  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में ‘तातो-द्वितीय जलविद्युत परियोजना’ के निर्माण के लिए ” 8146.21 करोड़ के निवेश की मंजूरी 12 अगस्त, 2025 को दी है।
  • परियोजना पूर्ण होने की अनुमानित अवधि : 72 माह
  • ऊर्जा क्षमता : 700 मेगावॉट (4़175 मेगावॉट) की स्थापना क्षमता वाली यह परियोजना 2738.06 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन करेगी।
  • परियोजना नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एनईईपीसीओ) और अरुणाचल प्रदेश सरकार के बीच संयुक्त उद्यम वाली कंपनी द्वारा कार्यान्वित की जाएगी।
  • केंद्र सरकार राज्य की हिस्सेदारी के मद में 436.13 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता के अलावा, आवश्‍यक आधारभूत ढांचे – सड़क, पुल और संबंधित पारेषण लाइनों के निर्माण के लिए बजटीय सहायता के तौर पर 458.79 करोड़ रुपये देगी।
  • परियोजना से उत्पन्न बिजली अरुणाचल प्रदेश में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने और राष्ट्रीय ग्रिड (भारत के विभिन्न ऊर्जा संयंत्रों और उपकेन्द्रों को जोड़ने वाली उच्च वोल्टेज विद्युत शक्ति संचरण प्रणाली) के संतुलन में भी सहायक होगी।
  • इसमें राज्य को 12 प्रतिशत निशुल्‍क बिजली और एक प्रतिशत स्थानीय क्षेत्र विकास निधि (एलएडीएफ) प्राप्‍त होने के अलावा क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार और सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।