Rajkumar
Published: Aug 25 | Updated: Sep 4

  • भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की तैयारी क्रम में इसरो ने पहला ‘इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट’ (Integrated Air Drop Test-IADT-01) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
  • परीक्षण : इसरो द्वारा परीक्षण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) में 24 अगस्त, 2025 को किया गया।
  • kIADT-01’ में, पैराशूट प्रणाली के साथ सिम्युलेटेड क्रू मॉड्‌यूल (लगभग 4•8 टन) को भारतीय वायु सेना के चिनूक हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर का उपयोग करके लगभग 3 किमी की ऊँचाई से छोड़ा गया।
  • उद्‌देश्य : इस परीक्षण का उद्‌देश्य क्रू­मॉड्‌यूल पैराशूट­आधारित मंदन प्रणाली (parachute-based deceleration system of the Crew Module) का परीक्षण करना था।
    • इसका उद्‌देश्य गगनयान मिशन के दौरान पैराशूट खुलने के प्रक्रिया को जाँचना था। यह प्रक्रिया मिशन के समय अंतरिक्ष यात्रियों की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी तय करेगी।
  • उक्त परीक्षण अभ्यास इसरो, भारतीय वायु सेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Tags


Latest Books