Lok Chand Gupta
Published: Jul 5 | Updated: Jul 9

  • गुकेश ने क्रोएशिया के जाग्रेब में ग्रैंड शतरंज टूर के ‘सुपर यूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज’ में शीर्ष स्थान और रैपिड खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।
    • वह अब ग्रैंड शतरंज टूर 2025 का हिस्सा हैं।
  • 19 वर्ष के डी. गुकेश ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके ट्रॉफी अपने नाम की।
  • गुकेश ने आखिरी राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली सो को 36 चालों में हराकर रैपिड खिताब अपने नाम किया।
  • गुकेश ने टूनार्मेंट में 9 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की, 2 ड्रॉ रहे और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
  • इस टूनार्मेंट का ब्लिट्ज चरण 5 जुलाई से शुरू होकर 6 जुलाई, 2025 चलेगा।
  • रैपिड और ब्लिट्ज दोनों फॉर्मेट से अर्जित अंकों के आधार पर ओवरआॅल विनर का फैसला होगा।