Lok Chand Gupta
Published: Aug 21 | Updated: Aug 22

  • चीन के विदेश मामलों के मंत्री वांग यी (Wang Yi) 18-19 अगस्त 2025 को भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहे।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ भारत और चीन के बीच सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधियों (SR) की 24वें दौर की वार्ता की सह-अध्यक्षता की।
    • एसआर वार्ता में डी-एस्केलेशन, परिसीमन और सीमा मामलों से सम्बन्धित मुद्दों को शामिल किया गया।
  • इसके अलावा चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।

वांग यी की भारत यात्रा के प्रमुख बिन्दु

  • वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चीन के तियानजिन में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन (31 अगस्त-1 सितम्बर, 2025) के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश और निमंत्रण सौंपा।
  • भारत ने यारलुंग त्संगपो (ब्रह्मपुत्र नदी) के निचले इलाकों में चीन द्वारा किए जा रहे मेगा बांध निर्माण के संबंध में अपनी चिंताओं को साझा किया।
  • चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत की तीन चिंताओं- उर्वरकों, रेयर अर्थ मैटिरियल और सुरंग खोदने वाली मशीनों की जरूरतों को पूरा करने का वादा किया है।