Lok Chand Gupta
Published: Aug 11 | Updated: Aug 12

  • ‘एयू बनो चैंपियन’ कार्यक्रम की वुशू खिलाड़ी जयपुर की सुनीता चौधरी ने 70 किलो कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
  • जॉर्जिया में आयोजित बटुमी ओपन इंटरनेशनल वुशू टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए 16 खिलाड़ियों में सुनीता राजस्थान की एकमात्र एथलीट थीं।

एयू बनो चैंपियन के बारे में

  • ‘एयू बनो चैंपियन’ कार्यक्रम ‘एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक’ की खेल पहल है।
  • इस कार्यक्रम के तहत राजस्थान के 70 से अधिक ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रो बॉल, वुशू, कबड्डी और बॉक्सिंग जैसे खेलों में 8,000 से अधिक बच्चों को संरचित प्रशिक्षण देकर ग्रामीण प्रतिभा को अन्तरराष्ट्रीय उत्कृष्टता में बदला जा रहा है।