Lok Chand Gupta
Published: Jun 9 | Updated: Jun 9

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला- ‘वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान’ (VRDE) ने उद्योग जगत के 10 भागीदारों को 9 प्रणालियों की प्रौद्योगिकियां हस्तांतरित की हैं।
  • उद्योग को हस्तांतरित प्रौद्योगिकियों में रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल, परमाणु (सीबीआरएन) रेकी वाहन (ट्रैक्ड) एमके-2 (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड); माउंटेड गन सिस्टम (भारत फोर्ज लिमिटेड); और आतंकवाद विरोधी वाहन झ्र ट्रैक्ड संस्करण (मेटलटेक मोटर बॉडीज प्राइवेट लिमिटेड) शामिल हैं।
  • प्रौद्योगिकियों की सूची के अनुसार, मुख्य युद्धक टैंक (एमबीटी) अर्जुन एमके-1ए के लिए 70 टन टैंक ट्रांसपोर्टर के पूर्ण ट्रेलर की प्रौद्योगिकी चार उद्योग भागीदारों को हस्तांतरित की गई है।
  • इस अवसर पर वीआरडीई ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और उभरते क्षेत्रों पर संयुक्त रूप से काम करने के लिए ‘सीओईपी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, पुणे’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर भी किए।