Lok Chand Gupta
Published: Oct 16 | Updated: Oct 17

  • भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत कार्यरत डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (Dr. Ambedkar Foundation – DAF) ने 15 अक्टूबर 2025 को तीन नए डॉ. अंबेडकर पीठ (Ambedkar Chairs) स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए।
  • इन MoUs पर हस्ताक्षर डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के निदेशक तथा संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार के बीच किए गए।
तिथि (Date) 15 अक्टूबर 2025
मंत्रालय (Ministry) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
संस्था (Foundation) डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन (Dr. Ambedkar Foundation – DAF)
समझौता ज्ञापन (MoU) DAF के निदेशक तथा संबंधित विश्वविद्यालयों के कुलपति/रजिस्ट्रार के बीच हस्ताक्षर
नई स्थापित पीठें (New Chairs)
  1. मुंबई विश्वविद्यालय (Maharashtra)
  2. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (Rajasthan, निजी विश्वविद्यालय)
  3. जी. बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर (Uttarakhand)
कुल पीठें (Total Chairs) अब कुल 28 (पहले 25 कार्यरत थीं)

उद्देश्य एवं अनुसंधान के क्षेत्र (Objectives and Focus Areas)

  • डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर शोध (Research on Dr. B. R. Ambedkar’s Life and Philosophy):
    सामाजिक न्याय, समानता और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर अकादमिक शोध को बढ़ावा देना।
  • नीति-उन्मुख अनुसंधान (Policy-Oriented Research):
    अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गों से जुड़े सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर नीति निर्माण के लिए डेटा-आधारित अध्ययन।
  • शैक्षणिक गतिविधियाँ (Academic Activities):
    व्याख्यान, सेमिनार, संगोष्ठी और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित करना; साथ ही प्रति वर्ष दो पीयर-रिव्यू लेख या पुस्तक अध्याय प्रकाशित करना।
  • ज्ञान का प्रसार (Knowledge Dissemination):
    डॉ. अंबेडकर के विचारों को व्यावहारिक नीतियों में परिवर्तित करने के लिए नवाचार पद्धतियाँ विकसित करना।

वित्तीय प्रावधान (Financial Provision)

  • प्रत्येक नई पीठ की स्थापना के लिए ₹10 लाख रुपये (₹1 million) का एकमुश्त अनुदान प्रदान किया जाता है, जिससे अनुसंधान ढाँचा और शैक्षणिक गतिविधियों का विकास किया जा सके।

Tags


Latest Books