प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द आर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ (The Order of the Republic of Trinidad & Tobago) से सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह सम्मान पोर्ट आॅफ स्पेन में राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष समारोह में त्रिनिदाद एवं टोबैगो गणराज्य की राष्ट्रपति महामहिम क्रिस्टीन कार्ला कंगालू ओआरटीटी द्वारा 4 जुलाई, 2025 को प्रदान किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता हैं।
यह प्रधानमंत्री मोदी का 25वाँ अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक सम्मान है।
इससे पहले जुलाई 2025 में ही घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा ने उन्हें देश का राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द आर्डर ऑफ़ द स्टार ऑफ़ घाना’ प्रदान किया था।
जून 2025 में साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस का सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ मकारियोस III’ प्रदान किया था।
यात्रा विवरण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी 3-4 जुलाई, 2025 को त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य (टीएंडटी) की राजकीय यात्रा पर रहे।
वर्ष 1999 के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी।
समझौते
प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य निम्नांकित एमओयू/समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए-
भारतीय फामार्कोपिया पर समझौता ज्ञापन
त्वरित प्रभाव परियोजनाओं (QIP) के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता पर समझौता
वर्ष 2025-2028 की अवधि के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कार्यक्रम
खेलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
राजनयिक प्रशिक्षण में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
वेस्टइंडीज विश्वविद्यालय (UWI), त्रिनिदाद और टोबैगो में हिंदी और भारतीय अध्ययन की दो आईसीसीआर पीठों की पुनर्स्थापना पर समझौता ज्ञापन