Lok Chand Gupta
Published: Jul 22 | Updated: Jul 25

  • राजस्थान की पिंकसिटी जयपुर को प्रतिष्ठित ट्रेवल एंड लेजर पत्रिका के रीडर्स सर्वे और वोटिंग में दुनिया के घूमने-देखने लायक टॉप-5 शहरों में शामिल कर 5वां स्थान दिया गया है।
  • यह सम्मान जयपुर को उसकी राजस्थानी संस्कृति, गुलाबी बाजारों, आलीशान होटलों और शाही किलों के कारण मिला है।
  • जयपुर को आइकॉनिक ग्लोबल डेस्टिनेशन की श्रेणी में स्थान दिया है।
    • जयपुर को रीडर्स सर्वे में 91.33 अंक प्राप्त हुए।
  • इस सूची में शीर्ष स्थान मैक्सिको के सैन मिगुएल डी अलेंदे को मिला, जिसे उसकी सांस्कृतिक जीवंतता, बजट-अनुकूल माहौल और रचनात्मक आयोजनों के लिए सराहा गया है।