Rajkumar
Published: Sep 27 | Updated: Sep 29

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी 4जी नेटवर्क सेवाओं का शुभारंभ ओडिशा के झारसुगुड़ा में बीएसएनएल 25वीं वर्षगांठ पर 27 सितम्बर, 2025 को किया।

  • इस बीएसएनएल ने भारत में पूरी तरह से स्वदेशी 4जी तकनीक सफलतापूर्वक विकसित कर ली है।
  • भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा पाँच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास 4जी सेवाएँ शुरू करने के लिए पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक है।

सम्बन्धित महत्वपूर्ण तथ्य

    • दूरसंचार कनेक्टिविटी के क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ने स्वदेशी तकनीक से लगभग 37,000 करोड़ की रुपये लागत से निर्मित 97,500 से अधिक मोबाइल 4जी टावरों का लोकार्पण किया।
    • इनमें बीएसएनएल द्वारा स्थापित 92,600 से अधिक 4जी तकनीक वाले स्थल शामिल हैं।
    • िडजिटल भारत निधि के तहत 18,900 से अधिक 4जी स्थलों को वित्त पोषित किया गया है, जो दूरस्थ, सीमावर्ती और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लगभग 26,700 असंबद्ध गाँवों को जोड़ेगा और 20 लाख से अधिक नए ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगा।
    • ये टावर सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जिससे ये भारत के सबसे बड़े हरित दूरसंचार स्थलों का समूह बन गए हैं
    • प्रधानमंत्री मोदी ने झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपयेसे अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।