Lok Chand Gupta
Published: Jul 7 | Updated: Jul 9

  • रक्षा लेखा विभाग (डीएडी) द्वारा ‘नियंत्रक सम्मेलन 2025’ का आयोजन डॉ. एसके कोठारी आॅडिटोरियम, डीआरडीओ भवन, नई दिल्ली में 7-9 जुलाई, 2025 को किया गया।
    • इस सम्मेलन का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन का विषय : रक्षा वित्त और अर्थशास्त्र के माध्यम से वित्तीय सलाह, भुगतान, लेखा परीक्षा और लेखांकन में परिवर्तन।
  • सम्मेलन में चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) एस. जी. दस्तीदार और रक्षा लेखा महानियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा सहित शीर्ष सैन्य और नागरिकों ने भाग लिया।
  • विशेष : पिछले नियंत्रकों के सम्मेलन के बाद से, डीएडी ने 206 आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए हैं और पूरे भारत में 200 से अधिक सेवा केंद्र स्थापित किए हैं।
  • रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 को सुधार वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है।