Lok Chand Gupta
Published: Jun 21 | Updated: Jun 23

  • दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने 20 जून, 2025 को पेरिस डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया।
  • नीरज ने कड़े मुकाबले में जर्मन प्रतिद्वंद्वी जूलियन वेबर को हराकर दो साल में अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता।
    • प्रतियोगिता में नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.16 मीटर का रहा।
  • जूलियन वेबर ने भी शानदार शुरूआत की और पहले प्रयास में ही 87.88 मीटर की दूरी तय की, लेकिन वह नीरज से पीछे रह गए और टूनार्मेंट में दूसरे स्थान पर रहे।
  • ब्राजील के लुइज मौरिसियो डा सिल्वा ने 86.62 मीटर के थ्रो के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
  • उल्लेखनीय है कि यह इस सीजन में पहली बार है जब नीरज चोपड़ा ने जूलियन वेबर को हराया है।
    • इससे पहले दोनों एथलीटों के बीच दोहा डायमंड लीग में भिड़ंत हुई थी, जहाँ वेबर ने अंतिम थ्रो में 91.06 मीटर की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो कर नीरज को पीछे छोड़ दिया था।