Rajkumar
Published: Sep 12 | Updated: Sep 13

  • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजधानी जयपुर में पहली बार घूमर फेस्टिवल 2025 का आयोजन 15 नवम्बर, 2025 को किया जाएगा। ।
  • इस फेस्टिवल को आयोजित करने का उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है।
  • इस फेस्टिवल का आधिकारिक गीत पर्यटन विभाग द्वारा तैयार कराया जाएगा और 9-13 नवम्बर, 2025 को विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
  • पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए विभिन्न संस्थाओं से अधिकतम 20 प्रतिभागियों के समूह को पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी तथा पंजीकृत संस्थाओं को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।।