Lok Chand Gupta
Published: Aug 17 | Updated: Aug 20

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में लगभग Rs 11,000 करोड़ की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन 17 अगस्त, 2025 को किया।
  • इन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं- ‘द्वारका एक्सप्रेसवे’ का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार मार्ग- II (यूईआर -2) को राजधानी की भीड़-भाड़ को कम करने के लिए सरकार की व्यापक योजना के अंतर्गत विकसित किया गया है।
  • द्वारका एक्सप्रेसवे के 10.1 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड को लगभग Rs 5,360 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है।
    • यह खंड यशोभूमि, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और आॅरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।
  • प्रधानमंत्री ने लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से बने बहादुरगढ़ और सोनीपत के नए लिंक के साथ शहरी विस्तार मार्ग-II (यूईआर-2) के अलीपुर से ढिचाऊं कलां खंड का भी उद्घाटन किया।
    • यह दिल्ली के इनर और आउटर रिंग रोड और मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात को आसान बनाएगा।